एरीना एनीमेशन ओपन चेस चैम्पियनशिप: वैभव की चमकदार जीत, खिलाड़ियों में बांटे गए 60 हजार से अधिक पुरस्कार

एरीना एनीमेशन ओपन चेस चैम्पियनशिप: वैभव की चमकदार जीत, खिलाड़ियों में बांटे गए 60 हजार से अधिक पुरस्कार

एरीना एनीमेशन ओपन चेस चैम्पियनशिप: वैभव की चमकदार जीत, खिलाड़ियों में बांटे गए 60 हजार से अधिक पुरस्कार

स्पोर्ट्स डेस्क | बिलासपुर

एरीना एनीमेशन ओपन चेस चैम्पियनशिप में वैभव ने शानदार चालों से बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं विभिन्न वर्गों में शामिल खिलाड़ियों को कुल 60 हजार रुपए से अधिक की पुरस्कार राशि वितरित की गई। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, मोपका में आयोजित इस भव्य टूर्नामेंट में शतरंज के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और रणनीतिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

एरीना एनीमेशन ओपन चेस चैम्पियनशिप: वैभव की चमकदार जीत, खिलाड़ियों में बांटे गए 60 हजार से अधिक पुरस्कार
एरीना एनीमेशन ओपन चेस चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ी।

प्रतियोगिता बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल एवं बिलासपुर चेस वॉरियर्स द्वारा एरीना एनीमेशन बिलासपुर के सहयोग से आयोजित की गई। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि शतरंज युवा वर्ग में मानसिक विकास और तार्किक सोच को मजबूत करने का प्रभावी माध्यम है तथा ऐसा आयोजन जिले में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता है। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि शतरंज युवा वर्ग में बौद्धिक विकास, तार्किक क्षमता और एकाग्रता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। साथ ही ऐसे आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों को उत्कृष्ट मंच प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 23 जिलों से जुटे खिलाड़ी: राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का हुआ आगाज – Un Fear News

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, मोपका के प्रांगण में एरीना एनीमेशन बिलासपुर ओपन चेस चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन शानदार सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल एवं बिलासपुर चेस वॉरियर्स द्वारा एरीना एनीमेशन बिलासपुर के सहयोग से आयोजित की गई। सुबह के सत्र में टूर्नामेंट का उद्घाटन एरीना एनीमेशन बिलासपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गुप्ता ने किया।

दिन भर चले प्रतियोगी मुकाबलों के बाद समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में महापौर पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह में संदीप गुप्ता, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुतापा सरकार तथा आर्किपीडिया के आर्किटेक्ट चंदन गांगुली विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी ने प्रतिभागियों के खेल कौशल और आयोजन व्यवस्था की भरपूर सराहना की।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रैपिड (10+5) फॉर्मेट में आयोजित इस टूर्नामेंट में 60 हजार रुपए से अधिक की कुल पुरस्कार राशि रखी गई थी। रोमांचक मुकाबलों में वैभव नेमा प्रथम, क्षितिज शर्मा द्वितीय और आशुतोष बनर्जी तृतीय स्थान पर रहे। इन्हें ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

इसके अलावा अंडर–07, अंडर–09, अंडर–11, बेस्ट वूमन, बेस्ट वेटरन और बेस्ट अनरेटेड श्रेणी में भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं ई–प्रमाण पत्र दिए गए, जिससे युवा खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया।

आयोजन की सफलता में वेदांश तिवारी, विवेक एक्का, सूरज रिचार्य और शिवम सिंह ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता का संचालन अनुभवी खिलाड़ी एवं शिक्षिका पूर्णिमा तिवारी ने अत्यंत व्यवस्थित तरीके से किया, जबकि निर्णायक मंडल का नेतृत्व मुख्य निर्णायक आलोक सिंह क्षत्री ने संभाला।

एरीना एनीमेशन बिलासपुर ओपन चेस चैम्पियनशिप 2025 ने शहर में बौद्धिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ युवा खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा और मानसिक विकास के प्रति उत्सुकता को मजबूत किया। इस आयोजन ने न केवल उभरती प्रतिभाओं को अवसर उपलब्ध कराया बल्कि बिलासपुर में खेल संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

UnfearNews
Author: UnfearNews

हम बनेंगे आपकी समस्या का आवाज बिना डरे, बिना भेदभाव किए...

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link