नाबालिग से दुष्कर्म: फास्ट ट्रैक कोर्ट ने कहा — आरोपी का कृत्य अत्यंत घृणित, 20 साल की सजा

Rape of minor: Fast track court says accused's act extremely disgusting, sentenced to 20 years in prison

नाबालिग से दुष्कर्म: फास्ट ट्रैक कोर्ट ने कहा — आरोपी का कृत्य अत्यंत घृणित, 20 साल की सजा

लीगल रिपोर्टर|बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की फास्ट ट्रैक अदालत ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी पाते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गिर्जेश प्रताप सिंह की अदालत ने सुनाया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि पीड़िता 15 साल 1 माह की थी, जिसके साथ आरोपी की आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है, उसका यह कृत्य अत्यंत घृणित प्रकृति के हैं।

Rape of minor: Fast track court says accused's act extremely disgusting, sentenced to 20 years in prison
नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

बता दें कि पलारी थाना क्षेत्र की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को ग्राम छेरकापुर निवासी जान मिल्टन रात्रे ने शादी का झांसा देकर 9 नवंबर 2024 को अपहरण कर लिया था। आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने घर पर कब्जे में रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। यह सिलसिला लगभग दो माह तक, 7 जनवरी 2025 तक चलता रहा।

यह भी पढ़ें 👉 Psc घोटाला: सरकार की अपील हाइकोर्ट से खारिज, 77 उम्मीदवारों को मिली राहत – Un Fear News

बाद में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर 14 जनवरी 2025 को पलारी थाने में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, अपहरण और दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की विवेचना सहायक उप निरीक्षक राजेश सेन ने की, जबकि विशेष लोक अभियोजक निशा शर्मा ने न्यायालय में पैरवी की। अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य, पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के साथ ही 10 गवाहों के बयान के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी पाया।

Rape of minor: Fast track court says accused's act extremely disgusting, sentenced to 20 years in prison
बलौदा बाजार जिला न्यायालय के विशेष कोर्ट ने सुनाई सजा।

यह भी पढ़ें 👉 अंबुजा-अडानी सीमेंट प्लांट में हादसा: क्वायल में दबकर बिहारी मजदूर की मौत – Un Fear News

फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश ने कहा कि 15 वर्ष 1 माह की पीड़िता के साथ आरोपी का आचरण उसकी आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है। उसका कृत्य अत्यंत घृणित प्रकृति के हैं। अदालत ने आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला जिले में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों के मामलों में एक महत्वपूर्ण नजीर माना जा रहा है।

Deependra Shukla
Author: Deependra Shukla

मैं पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और वर्तमान में Unfearnews में संपादक (Editor) के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता की बारीकियों को समझने और उसे निष्पक्ष व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने का मेरा विशेष अनुभव है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से 2012-14 में गोल्ड मेडल के साथ पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। इसके बाद ETV, News18, Dainik Bhaskar, NDTV, AajTak जैसी देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं के साथ काम किया है। हमारा विजन: स्वतंत्र, निष्पक्ष और शोध-आधारित पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना और जनता तक सत्य, निष्पक्ष एवं गहन विश्लेषण के साथ समाचार पहुंचाना। 📩 संपर्क करें: ✉️[deependrashukla501@gmail.com] 🌐 [unfearnews.com] [LinkedIn https://www.linkedin.com/in/deependra-kumar-shukla-12532689?utm_source=share&utm_campaign=share_via&utm_content=profile&utm_medium=android_app] 📞 [9109341789]

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link