अल्ट्राटेक सीमेंट में स्वच्छता पखवाड़ा: कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान में चला यह अभियान

अल्ट्राटेक सीमेंट में स्वच्छता पखवाड़ा

अल्ट्राटेक सीमेंट में स्वच्छता पखवाड़ा: कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान में चला यह अभियान

बलौदा बाजार। भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वावधान में कुकुरडीह लाइमस्टोन खदान, मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यूनिट कुकुरडीह सीमेंट वर्क्स ने 17 सितम्बर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। इस वर्ष यह अभियान खान मंत्रालय के निर्देशानुसार“स्वच्छता ही सेवा” विषय पर आधारित था।

अल्ट्राटेक सीमेंट में स्वच्छता पखवाड़ा
अल्ट्राटेक सीमेंट में स्वच्छता पखवाड़ा में कर्मचारी।

स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत खदान परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम से हुई थी। इसमें सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल संस्थान को, बल्कि अपने घर, मोहल्ले और समाज को भी स्वच्छ रखने में योगदान देंगे। इस अवसर पर खदान परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्ट्राटेक रावन सीमेंट की पहल: सड़क सुरक्षा के लिए 800 मवेशियों में रिफ्लेक्टिव कॉलर बेल्ट लगाए – Un Fear News

इसके साथ ही आसपास के गांवों में सामुदायिक भवन, उप-स्वास्थ्य केंद्र और खुले क्षेत्रों की सफाई का अभियान चलाया गया। स्थानीय विद्यालयों में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां जैसे चित्रकला, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वच्छ भारत का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉 रायपुर के सिलतरा स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: 6 मजदूरों की मौत, 6 घायल, सीएम ने जताया शोक – Un Fear News

पखवाड़े के दौरान खदान परिसर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। साफ-सफाई से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि तन और मन दोनों को प्रसन्नता मिलती है।

Deependra Shukla
Author: Deependra Shukla

मैं पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और वर्तमान में Unfearnews में संपादक (Editor) के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता की बारीकियों को समझने और उसे निष्पक्ष व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने का मेरा विशेष अनुभव है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से 2012-14 में गोल्ड मेडल के साथ पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। इसके बाद ETV, News18, Dainik Bhaskar, NDTV, AajTak जैसी देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं के साथ काम किया है। हमारा विजन: स्वतंत्र, निष्पक्ष और शोध-आधारित पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना और जनता तक सत्य, निष्पक्ष एवं गहन विश्लेषण के साथ समाचार पहुंचाना। 📩 संपर्क करें: ✉️[deependrashukla501@gmail.com] 🌐 [unfearnews.com] [LinkedIn https://www.linkedin.com/in/deependra-kumar-shukla-12532689?utm_source=share&utm_campaign=share_via&utm_content=profile&utm_medium=android_app] 📞 [9109341789]

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link