23 जिलों से जुटे खिलाड़ी: राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का हुआ आगाज
23 जिलों से जुटे खिलाड़ी, बिलासपुर में राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ हुआ। इसमें 350 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल बोले – जूडो आत्मनिर्भर बनाता है।
स्पोर्ट्स रिपोर्टर|बिलासपुर
23 जिलों से जुटे खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट बालक-बालिका जूडो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ बिलासपुर के जिला खेल परिसर, सरकंडा में हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के 23 जिलों से लगभग 350 खिलाड़ी, 50 से अधिक कोच, मैनेजर और खेल अधिकारी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन का महत्वपूर्ण अवसर है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आज समापन होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जूडो केवल एक खेल नहीं, आत्मबल और आत्मरक्षा का अभ्यास है। यह युवाओं में अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास को विकसित करता है। जूडो हमें सिखाता है कि जीवन में कोई भी संघर्ष हार मानने से नहीं, बल्कि उसका सामना करने से जीता जाता है। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हेमवती नाग और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता रंजिता को सम्मानित किया। जिसका खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें 👉 स्टेट जूडो चैंपियनशिप: बिलासपुर में होगी 25वीं सब-जूनियर और कैडेट जूडो प्रतियोगिता, तारीख घोषित – Un Fear News
अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

जूडो प्रतियोगिता में 23 जिलों से जुटे खिलाड़ी, उद्घाटन समारोह में कई अतिथि उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। इसमें जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य विवेक ताम्रकार, युवा मोर्चा अध्यक्ष मारुति वाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रमोद तिवारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, प्रदेश जूडो संघ के महासचिव शंभू सोनी, बिलासपुर जिला जूडो संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सुशील मिश्रा शामिल थे। जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें 👉 जूडो प्रतियोगिता: बिलासपुर जिला जूडो संघ को मिली मेजबानी, मुकाबले आज से – Un Fear News
राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिलेगा मौका

बिलासपुर जिला जूडो संघ के सचिव राजकुमार जायसवाल ने जानकारी दी कि 23 जिलों से जुटे खिलाड़ी प्रतियोगिता भारतीय जूडो महासंघ के नियमों के तहत आयोजित की जा रही है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, कोरबा, भिलाई, कोंडागांव, धमतरी सहित अन्य जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए हैं। यह प्रतियोगिता केवल राज्य स्तर की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें 👉 EPFO की सख्ती: छत्तीसगढ़ के बड़े संस्थानों से 11 करोड़ रुपए बकाया वसूली के आदेश – Un Fear News
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में 25वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर व कैडेट जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर जिला खेल परिसर, सरकंडा में हुआ। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 12 से 14 सितंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें 23 जिलों से लगभग 350 खिलाड़ी, कोच और अधिकारी भाग ले रहे हैं।
Author: Deependra Shukla
मैं पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और वर्तमान में Unfearnews में संपादक (Editor) के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता की बारीकियों को समझने और उसे निष्पक्ष व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने का मेरा विशेष अनुभव है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से 2012-14 में गोल्ड मेडल के साथ पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। इसके बाद ETV, News18, Dainik Bhaskar, NDTV, AajTak जैसी देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं के साथ काम किया है। हमारा विजन: स्वतंत्र, निष्पक्ष और शोध-आधारित पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना और जनता तक सत्य, निष्पक्ष एवं गहन विश्लेषण के साथ समाचार पहुंचाना। 📩 संपर्क करें: ✉️[deependrashukla501@gmail.com] 🌐 [unfearnews.com] [LinkedIn https://www.linkedin.com/in/deependra-kumar-shukla-12532689?utm_source=share&utm_campaign=share_via&utm_content=profile&utm_medium=android_app] 📞 [9109341789]





