रेलवे में खेल: डीआरएम कप इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट-फुटबॉल चैंपियनशिप की तारीख हुई घोषित, देखिए रिपोर्ट

स्पोर्ट्स रिपोर्टर। बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल में कार्यरत रेल कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए डीआरएम कप इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट एवं फुटबॉल चैंपियनशिप (डे/नाइट) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 मार्च 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी।
इस आयोजन को नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के अध्यक्ष और डीआरएम बिलासपुर की स्वीकृति मिल चुकी है। इसे सफलतापूर्वक संचालित करने की जिम्मेदारी नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट बिलासपुर को सौंपी गई है। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य विभिन्न विभागों के रेलवे कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट बिलासपुर कार्यालय ने सभी विभागीय प्रमुखों (PHODs/CHODs, CAO/Con, PDA, HODs एवं ब्रांच ऑफिसर्स) को इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसमें 17 मार्च 2025 तक टीमों से प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए सहमति पत्र भेजने का अनुरोध किया गया है। कार्यक्रम के वर्किंग प्रेसिडेंट एवं असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर, रघवेंद्र सिंह ने इस आयोजन को रेलवे कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि यह टीम भावना और स्वास्थ्य सुधारने का बेहतरीन तरीका भी है। DRM CUP का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा और आपसी तालमेल को बढ़ावा देना है। अब देखना यह होगा कि कौन-सी टीमें DRM CUP की विजेता बनकर उभरती है।

NEI ग्राउंड में होंगे मुकाबले

इस टूर्नामेंट के सभी मैच NEI ग्राउंड में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट डे-नाइट फॉर्मेट में होगा, जिससे कर्मचारियों को अपने ड्यूटी शेड्यूल के बाद भी खेलने का अवसर मिलेगा। यह पहली बार नहीं है जब रेलवे प्रशासन अपने कर्मचारियों के लिए ऐसे आयोजन कर रहा है। पूर्व में भी विभिन्न खेल आयोजनों ने रेलवे कर्मियों की फिटनेस और मनोबल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

BSP मंडल में खेलों को बढ़ावा

बिलासपुर रेलवे मंडल पहले भी खेल गतिविधियों में सक्रिय रहा है। इस तरह के आयोजनों से न केवल कर्मचारियों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है, बल्कि उनके कार्यक्षेत्र में सहयोग और समर्पण की भावना भी मजबूत होती है।

Deependra Shukla
Author: Deependra Shukla

मैं पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और वर्तमान में Unfearnews में संपादक (Editor) के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता की बारीकियों को समझने और उसे निष्पक्ष व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने का मेरा विशेष अनुभव है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से 2012-14 में गोल्ड मेडल के साथ पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। इसके बाद ETV, News18, Dainik Bhaskar, NDTV, AajTak जैसी देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं के साथ काम किया है। हमारा विजन: स्वतंत्र, निष्पक्ष और शोध-आधारित पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना और जनता तक सत्य, निष्पक्ष एवं गहन विश्लेषण के साथ समाचार पहुंचाना। 📩 संपर्क करें: ✉️[deependrashukla501@gmail.com] 🌐 [unfearnews.com] [LinkedIn https://www.linkedin.com/in/deependra-kumar-shukla-12532689?utm_source=share&utm_campaign=share_via&utm_content=profile&utm_medium=android_app] 📞 [9109341789]

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link