चैंपियंस ट्रॉफी: भारत बना विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, जानिए किसको मिला प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब

भारत। भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया। इस खिताबी जीत के साथ भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने संयम के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। डेरिल मिचेल ने 63 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन बनाए और अंत में तेज रन जोड़ने का प्रयास किया। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को बांधकर रखा। भारत की स्पिन तिकड़ी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दबाव में रखते हुए बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दिया। अंतिम ओवरों में ब्रेसवेल और सेंटनर ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए, जिससे टीम 250 के पार पहुंच सकी।

भारत की पारी में रोहित शर्मा की कप्तानी पारी ने जीत दिलाई। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि, 42 के स्कोर पर गिल 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 48 रन का अहम योगदान दिया और मध्यक्रम को संभाला।केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। वहीं अंतिम क्षणों में रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कड़ी चुनौती पेश की, खासकर ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन ने शुरुआत में भारत पर दबाव बनाया। हालांकि, रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी और मध्यक्रम के संयमित प्रदर्शन ने भारत को जीत दिला दी। अब भारतीय टीम आगामी टी 20 विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेगी और इस शानदार लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

पुरस्कार वितरण: मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट का सम्मान

प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब के लिए रोहित शर्मा को उनकी 76 रनों की कप्तानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को 263 रन और 4 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार मिला।

देशभर से बधाइयों का लगा तांता, रात भर पटाखे फोड़ते रहे फैंस

भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं पूरी रात क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के विजय पर पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। भारतीय टीम तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है। क्रिकेट में इतिहास रचने के लिए खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ सबसे ज्यादा प्रशंसा के पात्र हैं। मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है। बधाई हो, चैंपियंस!”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टीम इंडिया की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है! टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत इस जीत से बेहद खुश है। क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी।”

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा,
“एक और चैंपियंस ट्रॉफी भारत के नाम! टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और पूरे देश को गर्वित किया। विशेष रूप से रोहित शर्मा, जिन्होंने फाइनल में बेहतरीन नेतृत्व दिखाया।”

भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि

इस जीत के साथ भारत ने 2013 के बाद

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। पूरे देश में जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को बधाइयां दी जा रही हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न केवल मजबूत टीम को हराया, बल्कि दबाव की स्थिति में धैर्य और रणनीतिक कौशल का भी प्रदर्शन किया।

Deependra Shukla
Author: Deependra Shukla

मैं पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूँ और वर्तमान में Unfearnews में संपादक (Editor) के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता की बारीकियों को समझने और उसे निष्पक्ष व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने का मेरा विशेष अनुभव है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से 2012-14 में गोल्ड मेडल के साथ पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है। इसके बाद ETV, News18, Dainik Bhaskar, NDTV, AajTak जैसी देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं के साथ काम किया है। हमारा विजन: स्वतंत्र, निष्पक्ष और शोध-आधारित पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना और जनता तक सत्य, निष्पक्ष एवं गहन विश्लेषण के साथ समाचार पहुंचाना। 📩 संपर्क करें: ✉️[deependrashukla501@gmail.com] 🌐 [unfearnews.com] [LinkedIn https://www.linkedin.com/in/deependra-kumar-shukla-12532689?utm_source=share&utm_campaign=share_via&utm_content=profile&utm_medium=android_app] 📞 [9109341789]

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link